मडोना, जिनको स्टेज पर गाते देख ऑडियंस में बैठे पुरुष यौन रूप से उत्तेजित हो जाते

कथित तौर पर उत्तेजना में लड़के हस्तमैथुन करने लगे थे.

शिप्रा किरण शिप्रा किरण
अगस्त 16, 2018

मडोना वर्ल्ड म्यूजिक की दुनिया का चमकता नाम रही हैं. एक ऐसा सितारा जो सिर्फ ठंडक और सुकून नहीं देता, बेचैनी भी पैदा करता है. इस सितारे ने तहलका मचाया संगीत की दुनिया में. मंचों पर आग लगाई. सिर्फ मंचों पर ही नहीं विश्व संगीत और कला की दुनिया को अपने कब्जे में रखे मर्दों के दिलों को भी खूब जलाया.

उस दुनिया में जहां कसी औरत का अपनी यौनिकता जाहिर करना उसे 'चरित्रहीन' बना देता है, मासूमियत और मादकता का अनोखा मेल हैं मडोना. प्रतिभा और शानदार व्यक्तित्व का भी. संघर्ष और सफलता का भी.

80 का वो दशक जो ‘मर्दों के खेला’ का दौर था, मडोना ने सिंगल पॉप सिंगर बनकर अपना रंग बिखेरा और पूरी दुनिया ने उनका लोहा माना. पॉप म्यूजिक की दुनिया में तीन दशकों तक राज किया. आठ सबसे ज़्यादा बिकने वाले म्यूजिशियंस की लिस्ट का एकमात्र महिला नाम है- मडोना. और ऐसी ही न जाने कितनी सफलताएं आईं उनके हिस्से.

सफलताएं आईं तो अपने साथ विवाद लेकर भी आईं. कभी आरोप लगे कि उनके स्टेज शो मर्दों को मास्टरबेट करने के लिए उकसाते हैं. तो कभी पोप जॉन पॉल द्वितीय जैसे धार्मिक नेता उनके गाने देख चोटिल हो गए. कई बार उनके स्टेज शो पर रोक लगाने की कोशिश की गई. लेकिन मडोना ने कभी दुनियावी बंदिशें नहीं मानीं. अपनी मर्ज़ी से, अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती रहीं. आज उसी मडोना का जन्मदिन है. पढ़िए उनकी कही-लिखीं कुछ बातें जो आपको ताकत देंगी. जीने की ताकत, लड़ने की ताकत, जीतने की ताकत.

1.

मैं खुद अपनी कलाकृति हूं. खुद अपना प्रयोग भी.

2.

सपने देखना कभी मत छोड़ो.

3.

लोग अपनी चाह बताने से डरते हैं, इसीलिए उन्हें अपनी पसंदीदा चीज नहीं मिल पाती.

4.

मैं हूं, क्योंकि हम हैं. हमारी नसों में एक ही रंग का खून बहता है. हम सब प्यार करना चाहते हैं और बदले में प्यार पाना भी.

5.

शेर की तरह जिया गया एक साल भी, भेड़ों की तरह जिए गए सौ साल से कहीं ज्यादा बेहतर है.

6.

मैं गांधी, मार्टिन लूथर किंग और जॉन लेनन के जैसी बनना चाहती हूं लेकिन मैं ज़िंदा रहना चाहती हूं.

7.

आप कौन हैं, आपने क्या किया है या आप कहां के रहने वाले हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप कभी भी और बेहतर इंसान बन सकते हैं.

8.

कई बार कुछ अच्छा करने के लिए आपको बुरा बनना पड़ता है.

9.

मैं एक मजबूत और महत्वाकांक्षी औरत हूं. मुझे ये भी पता है कि मुझे ज़िंदगी से क्या चाहिए. अगर इन वजहों से मुझे बुरा कहा जाता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

10.

सिर्फ़ प्यार ही ज़िंदा रहेगा.

11.

मैं ईश्वर की तरह मशहूर होना चाहती हूं. और वो दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होगा.

12.

बचपन से मेरा एक ही लक्ष्य है- पूरी दुनिया पर राज करना.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group