कांग्रेस चुनाव जीतकर भी हार गई है, मगर आपने ध्यान नहीं दिया

जीत के पटाखों के कोई मायने नहीं हैं.

लालिमा लालिमा
दिसंबर 13, 2018
रेणू जोगी, वसुंधरा राजे और मालिनी गौड़. फोटो- फेसबुक

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे, तो अब तक सबके कानों में पड़ ही चुके होंगे. न पड़े हैं, तो सरसरी नजर डालते हैं. फिर आगे बात करेंगे.

मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटें हैं- 230. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं- 114. बीजेपी ने- 109. और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 2. समाजवादी पार्टी ने 1, और अन्य ने 4.

राजस्थान में कुल सीटें हैं, 200. चुनाव हुए 199 पर. अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर चुनाव नहीं हुआ. क्यों? क्योंकि उस सीट से बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह को खड़ा किया था, लेकिन चुनाव के कुछ ही दिनों पहले 29 नवंबर को उनका निधन हो गया. इसलिए उस सीट पर चुनाव नहीं हुआ. खैर, 199 पर हुए चुनाव का नतीजा कुछ यूं रहा- कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं- 99. बीजेपी ने- 73. अन्य ने- 27.

45414773_10157094658939172_1327974871124148224_n_121318035040.jpgशिवपुरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जीत गईं. फोटो- फेसबुक

छत्तीसगढ़ में कुल सीटें हैं- 90. सभी पर चुनाव हुए. कांग्रेस जीती. 68 सीटों पर कब्जा किया. बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं. अन्य ने 7.

अब बात करते हैं, विधानसभा में जीतने वाली महिलाओं के बारे में. मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछली चुनाव के मुकाबले इस बार महिला विधायकों की संख्या कम हो गई है. यानी 2013 में इन राज्यों में जितनी महिलाएं जीती थीं, इस बार उतनी नहीं जीतीं. वैसे भी सदन में महिला विधायकों की संख्या पुरुष विधायकों की तुलना में तो बहुतततत कम होती है. उस पर भी इस बार और भी कम हो गई है.

42848202_114198506219112_5474867839540133888_n-1_121318035328.jpgअजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी की पत्नी. छत्तीसगढ़ कोटा से जीतीं, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के टिकट से चुनाव लड़ा था. फोटो- फेसबुक

आंकड़े ये रहे-

मध्य प्रदेश-

- इस बार विधानसभा के अंदर 20 महिलाएं पहुंची हैं. यानी 20 महिलाएं विधायक बनी हैं.

- पिछली बार, यानी 2013 में 30 महिलाएं चुनाव जीती थीं. 10 महिला विधायक कम हो गईं. जबकि टोटल 250 महिलाएं चुनावी मैदान में थीं.

- 2013 में बीजेपी की 22 महिलाएं विधायक बनी थीं. इस बार केवल 10.

- कांग्रेस की संख्या बढ़ी है. पिछली बार 6 महिलाएं जीती थीं, इस बार संख्या 9 हो गई.

46777657_1919087845067045_3855556386016460800_n_121318035451.jpgकृष्णा गौर, मध्य प्रदेश में गोविंदपुरा से चुनाव जीतीं. बीजेपी के टिकट पर लड़ा था. फोटो- फेसबुक

राजस्थान-

- इस बार टोटल 189 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से 22 जीतीं, यानी विधायक बनीं.

- पिछली बार 2013 में 166 महिलाएं उम्मीदवार थीं, जिनमें से 28 ने जीत हासिल की थी.

- बीजेपी ने 23 महिलाओं को टिकट दिया था. जिनमें से 10 जीतीं.

- कांग्रेस ने 27 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था. 11 को जीत मिली.

छत्तीसगढ़-

- यहां महिला विधायकों की संख्या 2013 के चुनावों से थोड़ी बढ़ीं.

- इस बार 13 महिलाओं ने चुनाव जीता, यानी विधायक बनीं. 2013 में 10 महिलाएं जीती थीं. 2008 में 11.

- इस बार कुल 85 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं.

- 13 महिला विधायकों में से 9 महिलाएं कांग्रेस से हैं, तो एक बीजेपी. तीन अन्य से.

- 2013 की 10 महिला विधायकों में से 6 बीजेपी से थीं, तो 4 कांग्रेस की.

महिलाएं समाज और सृष्टि का आधा हिस्सा हैं. पर पॉलिटिक्स में आज भी कभी बेटी तो कभी बहू की आइडेंटिटी से खड़ी होती हैं. पर वो कम से कम खड़ी होती हैं. पॉलिटिक्स तो औरतों का फील्ड माना ही नहीं जाता. लोकतंत्र का मतलब होता है सबका बराबरी से प्रतिनिधित्व. ऐसे में जब औरतें इतनी कम हैं, तो किसी भी पार्टी की जीत या हार का क्या मतलब?

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group