पुरुष क्रिकेटरों की दुनिया में, राजस्थान रॉयल्स के इस युवा खिलाड़ी की रोल मॉडल स्मृति मंधाना हैं

स्मृति मंधाना 'आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द इयर' चुनी गई थीं.

लालिमा लालिमा
मई 20, 2019
स्मृति मंधाना (लेफ्ट. फोटो- ट्विटर), रियान पराग (राइट. फोटो- फेसबुक)

कोई भी नया क्रिकेटर आता है, अच्छा खेलता है, तो मीडिया में उसका इंटरव्यू जरूर होता है. एक सवाल तो पक्का पूछा जाता है, कि आपका रोल मॉडल क्रिकेटर कौन है, किससे प्रेरणा मिलती है? अब इस सवाल के जवाब में, नया क्रिकेटर जनरली किसी पुरुष क्रिकेटर का नाम ही लेता है. अब ऐसा क्यों होता है, इसे एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं लगती. वही बात महिला क्रिकेट को अभी तक उस नजरिए से नहीं देखा जा रहा है, जिस नजरिए से पुरुष क्रिकेट को देखा जाता है.

अब सीधे मुद्दे पर आते हैं. हाल ही में आईपीएल हुआ. राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक यंग क्रिकेटर ने कमाल किया. नाम रियान पराग. उम्र 17 साल. मीडिया ने इंटरव्यू लिया. वही सवाल किया, 'प्रेरणा किससे मिली' वाला सवाल. जवाब में रियान ने बाकी क्रिकेटर्स से एकदम हटकर बात कही. उन्होंने पुरुष क्रिकेटर्स का नाम तो लिया ही, लेकिन साथ ही साथ एक महिला क्रिकेटर को भी अपना रोल मॉडल बताया.

रियान ने स्मृति मंधाना की तारीफ की. और बताया कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब शुरुआत में वो स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी को कॉपी करने की कोशिश करते थे. उन्होंने कहा,

'मेरे पिता मेरे रोल मॉडल तो थे ही, वो नंबर वन पर आते हैं. उसके बाद सचिन तेंदुलकर सर, फिर विराट कोहली. और वीमन्स क्रिकेट में, मैंने स्मृति मंधाना को फॉलो किया था. मैं तब से उन्हें फॉलो कर रहा हूं, जब वो चश्मा लगाकर खेला करती थीं. मैं उस वक्त काफी छोटा था. बल्ले से गेंद को मारने का उनका तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैंने उनके तरीके को कॉपी करने की भी कोशिश की थी, लेकिन हो नहीं सका.'

riyan-2-750x500_052019014845.jpgरियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. फोटो- फेसबुक

आपको बता दें कि रियान पराग ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला. सात मैच खेले, जिनमें से 5 इनिंग्स में ये मैदान में उतरे थे. इन इनिंग्स में रियान ने 160 रन बनाए. टोटल 17 चौके और 5 छक्के जड़े. 25 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ था, जिसमें रियान ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए थे.

20952927_1628696907149235_4828093160535821014_n750x500_052019014922.jpgस्मृति मंधाना जब 9 साल की थीं, तब पहली बार बल्ला पकड़ा था. फोटो- ट्विटर

वहीं अगर स्मृति मंधाना की बात की जाए. तो उनका तो 'नाम ही काफी है' वाला सीन हो गया है. केवल 22 साल की हैं, लेकिन ऐसा खेलती हैं, कि दिग्गज खिलाड़ियों के पसीने छूट जाएं. वो टी-20 में सबसे तेजी से 50 रन बनाने वाली, पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. 2018 के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को एक लिस्ट निकली थी. आईसीसी की लिस्ट थी, जिसमें स्मृति मंधाना 'आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनी थीं. उन्हें 'आईसीसी विमंस ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना गया था. 9 साल की थीं, जब पहली बार बल्ला पकड़ा था.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर के तौर पर खुद को देखने के मामले में स्मृति मंधाना के अंदर बड़ा बदलाव आया है

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group