DIG ने चलती ट्रेन में रेल अधिकारी की पत्नी का यौन शोषण किया!

ट्रेन के एसी कोच A1 में अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को छुआ.

लालिमा लालिमा
जुलाई 16, 2019
प्रतीकात्मक तस्वीर- वीडियो स्क्रीनशॉट/रॉयटर्स

इंदौर से जबलपुर एक ट्रेन चलती है. जिसे इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस कहा जाता है. शाम करीब 6.30 बजे से इंदौर से छूटती है. और सुबह करीब 4.45 पर ये जबलपुर पहुंचती है. भोपाल होते हुए. हफ्ते के सातों दिन ये ट्रेन चलती है. अभी ये ट्रेन इस वक्त हर जगह खबरों में छाई हुई है. क्योंकि इस ट्रेन में सफर कर रही एक औरत ने RPF, यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डीआईजी विजय खातरकर के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. और एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. शिकायत दर्ज कराने वाली महिला खुद, एक रेलवे अधिकारी की पत्नी है.

मामले को पूरी तरह से जानने के लिए हमने हमारे रिपोर्टर धीरज शाह से बात की. उन्होंने जो बताया, हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.

अभी एक-दो दिन पहले की बात है, एक रेलवे अधिकारी की पत्नी प्राची (नाम बदल दिया गया है), अपनी 6 साल की बेटी के साथ भोपाल से जबलपुर जा रही थी, इसी इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से ही. प्राची का रिजर्वेशन एसी कोच ए-1 की सीट नंबर 15 में था. इसी कोच में सीट नंबर 13 पर आरपीएफ के डीआईजी विजय खातरकर बैठे थे. यानी उनका रिजर्वेशन था.

train-2_071619014104.jpgप्राची ने ट्रेन से उतरकर तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फोटो- रिपोर्टर धीरज शाह

आरोप लग रहे हैं, कि रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए, विजय खातरकर ने प्राची का यौन शोषण करने की कोशिश की. उनका रेप करने की कोशिश की. प्राची ने इसका विरोध किया. तब ट्रेन में हंगामे जैसे हालात बनने लगे. जिसके बाद विजय खातरकर ने प्राची से माफी मांग ली. सुबह जब ट्रेन जबलपुर पहुंची, तब प्राची ने GRP यानी गवर्नमेंट रेलवे पुलिस में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक विजय को हिरासत में नहीं लिया गया है. इस मामले में पुलिस ये कह रही है, कि वो आगे जांच कर रही है.

police_071619013909.jpgजीआरपी जबलपुर की एएसपी प्रतिमा पटेल. फोटो- रिपोर्टर धीरज शाह

जीआरपी जबलपुर की एएसपी प्रतिमा पटेल हैं. उन्होंने इस मामले में कहा,

'महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि सुबह चार बजे की बात हैं. वो सो रही थीं. विजय उठे और उन्होंने महिला के साथ कुछ अश्लील हरकत की. उसके बाद महिला चिल्लाई. जिसके बाद विजय ने महिला से माफी मांगी. उसके बाद जब ट्रेन जबलपुर पहुंची, तब महिला ने पुलिस में शिकायत लिखवाई. एफआईआर दर्ज हो गई है. विजय खातरकर अभी भी आरपीएफ में डीआईजी हैं. हम जांच करेंगे. जांच के मुताबिक अपराध पाए जाने पर हम, तथाकथित आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.'

police-2_071619014005.jpgडीआईजी विजय, जिनके ऊपर आरोप लगे हैं. फोटो- रिपोर्टर धीरज शाह

वहीं आरोपी डीआईजी विजय खातरकर ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने ट्रेन के अंदर प्राची का यौन शोषण करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा,

'मैंने जब सुबह अपनी पानी का बोतल उठाया, तो मेरा हाथ उस लेडी से टच हो गया. गलती से. उसके बाद उन्होंने उसको मुद्दा बना लिया. हमें बुरा-भला कहने लगीं. हमने माफी भी मांग ली. कहा कि आप मेरी छोटी बहन जैसी हैं. हमारी बेटी जैसी हैं. लेकिन वो उसका मुद्दा बनाना चाहती थीं, उन्होंने उसका मुद्दा बनाया.'

मामले की जांच भले ही अभी चल रही है. लेकिन इस खबर ने एक बार फिर ट्रेनों के अंदर औरतों की सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से रेप के बाद टीचर ने आया से धुलवाए खून के दाग

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group