ENGvIND: इतने कम रन बनाए थे फिर भी 66 रनों से जीत गई टीम इंडिया

एकता बिष्ट ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को मैदान में टिकने ही नहीं दिया. दनादन लिए चार विकेट.

लालिमा लालिमा
फरवरी 22, 2019
फोटो- ICC ट्विटर

इंग्लैंड के साथ हुआ पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को वनडे मैच हुआ. जिसे टीम इंडिया ने 66 रनों से जीत लिया.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 202 रन बनाए थे. 50 ओवर खत्म होने में दो गेंदें बची थीं, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया ऑल-आउट हो गई थी. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन जेमिमा रॉड्रिग्स ने बनाए. उन्होंने 58 गेंदों में 48 रन बनाए. वहीं कप्तान मिताली राज ने 74 गेंदों में 44 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में 24 रन बनाए. 203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. और 41 ओवरों में ही ऑल-आउट हो गई. महज 136 रन ही बना सकी. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट एकता बिष्ट ने लिए. इन्होंने चार विकेट चटकाए. 

dz-rbpfwkaerrf9_750x500_022219034644.jpgफोटो- ICC ट्विटर

भारत की महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इस वक्त तीन वनडे मैचों की सीरीज हो रही है. तीनों मैच मुंबई में हो रहे हैं. पहला मैच 22 फरवरी को हुआ. रिजल्ट हमने आपको बता दिया है. सीरीज का दूसरा मैच 25 फरवरी को होगा, मुंबई में ही. और तीसरा मैच 28 फरवरी को होगा.

1995 से लेकर अभी तक, इन दोनों टीमों के बीच पांच वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं. और पांचों में टीम इंडिया जीती है. ऐसे में भारतीय टीम का टारगेट होगा कि इस रिकॉर्ड को टूटने से बचाया जा सके.

वहीं वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी होगी. जिसके तीनों मैच असम के गुवाहाटी में होंगे. पहला टी-20 मैच 4 मार्च को होगा, दूसरा 7 मार्च को और तीसरा 9 मार्च को होगा.

इसे भी पढ़ें- शिल्पा शुक्ला: चक दे इंडिया की बिंदिया नायक से लेकर बीए पास की सारिका आंटी तक

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group