तानिया भाटिया की स्टंपिंग का जलवा, आयरलैंड को 93 रनों पर समेटा

भारतीय लड़कियां सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
नवंबर 16, 2018
सेमीफाइनल में पहुंच गई है भारतीय महिला क्रिकेट टीम. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

भारतीय टीम आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वेस्टइंडीज में चल रहे विमंस टी-20 वर्ल्डकप में अब तक भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक 3 मैच खेले और तीनों जीते हैं. पहला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 34 रनों से जीता. दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकट से रौंदा. और आज खेले तीसरे मैच में आयरलैंड को 52 रनों से हरा दिया है.

2_111618121049.jpgभारत के लिए राधा यादव ने 3 विकट लिए. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

भारत तीसरी बार विमंस टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2009 और 2010 में भी भारत सेमीफाइनल खेल चुकी है. दोनों बार भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाई पर इस बार जिस तरह का मैच ये लड़कियां खेल रही हैं लगता है कि भारतीय टीम इस बार फाइनल तो ज़रूर पहुंचेगी.

भारतीय महिलाओं ने शुरू से ही आयरलैंड के खिलाफ हो रहे मैच में दबदबा बनाये रखा. टॉस जीतने के बाद आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम मात्र 93 रन बना पाई.

4_111618121105.jpgआयरलैंड सिर्फ 93 रन बना पाया. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

भारत के लिए राधा यादव ने 25 रन देकर 3 विकट लिए. तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर 2 विकट लिए. विकटकीपर तानिया भाटिया ने तीन स्टंपिंग की. तानिया ने इसके साथ ही आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की एक इनिंग में सबसे ज़्यादा स्टंप करने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान की बराबरी कर ली है. उनसे ज़्यादा 4 स्टंप्स करने वाली केवल दो खिलाड़ी हैं.

5_111618121118.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

पहली पारी में मिताली राज ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली. इस के लिए मिताली 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गईं. इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा 'प्लेयर ऑफ द मैच' है.  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाली खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत ने अभी तक खेले मैचों में 8 छक्के जमाए हैं.

6_111618121129.jpgमिताली राज ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

तीन जीतों के साथ भारत 6 पॉइंट्स जीत चुका है और +1.634 के रनरेट के साथ ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर बना हुआ है. अब 18 नवंबर को भारत का मुकाबला पहले पायदान पर कबज़ा जमाए ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने भी अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है.

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group