मिताली राज की फिफ्टी, क्या तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम?

महिलाओं के समर्थन में क्या किया कप्तान कोहली ने?

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
नवंबर 15, 2018
भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 मुकाबला चल रहा है. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

15 नवंबर 1989 को सचिन पहली बार नीली जर्सी पहन कर खेले थे. आज 29 साल बाद इसी ऐतिहासिक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक महत्वपूर्ण मैच खेल रही है. ये टीम टी-20 वर्ल्डकप 2018 में आज आयरलैंड के साथ मुकाबला कर रही है. ये मैच खास है क्योंकि अगर भारत ये मैच जीत जाती है तो सीधे सेमी फाइनल में पहुंच जाएगी.

dfe83xivqaere0d_750x400_111518093409.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

भारतीय टीम इससे पहले खेले टी-20 वर्ल्डकप्स में दो बार सेमी फाइनल में पहुंची है. साल 2009 और 2010 में. 2009 से शुरू हुए विमंस टी-20 वर्ल्डकप में हर बार भारत की टीम खेली है. 2009 के सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूज़ीलैंड से हुआ था. हालांकि अपनी टीम ये मैच जीत नहीं पाई. 52 रन से न्यूज़ीलैंड ने मैच जीता था और फाइनल में जगह बनाई थी. फिर न्यूज़ीलैंड टीम फाइनल में इंग्लैंड से हारकर रनरअप रही थी. 2010 में भारत का मुकाबला हुआ ऑस्ट्रेलिया से और ये मैच भी भारतीय टीम नहीं जीत सकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकट से सेमीफाइनल में जीत दर्ज़ की और फाइनल भी अपने नाम किया.

dliddr5wsaavbf3_750x400_111518093425.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

विमंस टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है. अब तक हुए 5 में से 3 वर्ल्डकप उसने जीते हैं. छठा वर्ल्डकप वेस्टइंडीज़ में चल रहा है. देखते हैं इस बार महिलाओं की कौनसी टीम विश्व विजेता बनती है?

भारत इस टूर्नामेंट में मजबूत टीम नज़र आ रही है. न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज़ कर भारत 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं आयरलैंड अपने दोनों मैच हारकर ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है. अगर आज आयरलैंड के साथ ये मुकाबला भारत जीत जाती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. जिसकी बहुत उम्मीद नज़र आती है.

drvqingx0amwvu8_750x400_111518093445.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकट खोकर 145 रन बनाए. भारतीय स्टार बेट्सविमन मिताली राज ने एक बार फिर अर्धशतक जमाया. मिताली ने 56 गेंदों में 51 रन की धुंआधार पारी खेली. आयरलैंड ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. आयरिश बॉलर किम गर्थ ने 2 विकट लिए.  

आज पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम के सपोर्ट में एक वीडियो ट्वीट किया. विराट ने लिखा 'हम सेमीफाइनल के रास्ते पर हैं और ये समय है भारतीय टीम को वर्ल्डकप जीतने के लिए सपोर्ट करने का. उन्होंने #JersyKnowsNoGender के साथ रिषभ पंत, सुनील छेत्री और सायना नेहवाल को टैग कर भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए कहा.

विराट ने बाकी सबसे भी ये अपील की है. हम भारतीय महिला टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. आप भी करिए. 

विराट के द्वारा शुरू किए हैशटेग के सपोर्ट में बहुत लोग उतर रहे हैं. रिषभ पंत ने भारतीय महिला टीम के सपोर्ट में ट्वीट किया. उन्होंने हरमनप्रीत कौर और विनेश फोगाट को नॉमिनेट किया. 

सायना नेहवाल भारतीय महिलाओं के सपोर्ट में उतरीं. सायना ने ट्वीट कर सानिया मिर्ज़ा, के एल राहुल और हिमा दास को नॉमिनेट किया. 

बर्थडे गर्ल सानिया भी देश के सपोर्ट में उतरी हैं और उन्होंने कुछ देर पहले ट्विटर पर विराट कोहली की पहल को आगे बढ़ाया है. 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group