पैसों का इतना लालच कि शादी के फेरों के बीच और दहेज मांगने लगा दूल्हा, तैश में सेहरा फेंक दिया

10 लाख नक़द पहले ही ले चुका था.

लालिमा लालिमा
मार्च 12, 2019
लड़के को दहेज में कार चाहिए था. प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay

एक शादी हो रही थी. दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे, पांच फेरे हो चुके थे. लेकिन छठवां और सातवां फेरा नहीं हो सका. शादी पूरी नहीं हो सकी. क्यों? क्योंकि पांचवां फेरा लेते वक्त दूल्हे और उसके परिवालवालों ने दहेज की मांग रख दी. दहेज में एक कार मांग ली. लड़कीवालों ने कहा कि वो मांग पूरी करने में असमर्थ हैं. फिर क्या? लड़के ने तैश में आकर सेहरा उतार फेंका, मारपीट हुई और शादी टूट गई.

ये मामला है उत्तर प्रदेश के जालौन के तहत आने वाले उरई का. उरई में 9 मार्च के दिन एक शादी हो रही थी. शोभित उर्फ आशीष और अंजली (नाम बदल दिया गया है) की. अंजली के घरवाले कानपुर के रहने वाले हैं. शोभित का परिवार उरई का रहनेवाला है. कुछ महीनों पहले दोनों की शादी सेट हुई. बात हुई कि लड़कीवाले उरई आकर ही शादी करेंगे.

जैसा तय हुआ था, वैसा हुआ. लड़कीवाले कानपुर से उरई आए. 9 मार्च की रात की शादी थी. फेरों तक जितनी भी रस्में होती हैं, सब सही से हुईं. लेकिन जब पांच फेरे हो गए, तब लड़केवालों ने कार की मांग लड़कीवालों के सामने रख दी. लड़कीवालों ने मांग पूरी करने से मना कर दिया. लड़केवालों को गुस्सा आ गया. दूल्हे ने सेहरा फेंक दिया. जिस वजह से दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद होने लगा. बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई. मारपीट होने लगी.

wedding-550389_960_720_750_031219033451.jpgपांच फेरे हो चुके थे. लेकिन छठवां और सातवां फेरा नहीं हो सका. प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay

किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, मामला संभालने की कोशिश की. और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई. जहां मामला सुलझाने की कोशिश हुई. लेकिन मामला सुलझा नहीं. लड़कीवालों ने पुलिस को बताया, कि फेरे के बीच में ही लड़केवालों ने कार की मांग रख दी थी. जिसे मना करने पर लड़केवालों ने शादी करने से ही मना कर दिया.

इसके अलावा लड़कीवालों ने ये भी बताया कि दूल्हा शराब पीकर शादी में आया था. और नशे में कार की मांग कर रहा था. जबकि शादी से पहले लड़कीवालों ने 10 लाख रुपए दे दिए थे. लेकिन बीच शादी, दूल्हे और उसके घरवालों ने अचानक कार की मांग कर डाली.

हमने इस मामले में लड़केवालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात हो नहीं सकी. हमने अपडेट जानने के लिए पुलिस को कॉल किया, तो पता चला कि लड़कीवालों के बयान पर लड़केवालों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- ढाई लाख कैश लिया, मोटी शादी करवाई, पर मन न भरा तो दहेज के लिए बहू का गला घोंट दिया

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group