ये छोटी बच्ची नमाज़ पढ़ने को झुकी, और गायत्री मंत्र पढ़ने लगी

ये बच्ची इंटरनेट पर लाखों दिल जीत रही है. और हमें बड़ा सबक सिखा रही है.

अल्लाह इश्वर तेरो नाम! (सांकेतिक तस्वीर) फ़ोटो कर्टसी: ट्विटर

एक छोटी सी बच्ची इंटरनेट पर सांप्रदायिक सदभावना की मिसाल बन गई है. हाल-फिलहाल में रोहन नाम के एक आदमी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. उस पोस्ट ने बहुतों के दिल छू लिए. उसने लिखा:

“मेरी एक छोटी सी बेटी है. एक दिन उसने बोला कि उसे नमाज़ पढ़नी है. जैसे नमाज़ के लिए सर झुकाते है, ठीक वैसे ही उसने किया. सजदे में जाकर वो गायत्री मंत्र पढ़ने लगी. क्योंकि उसे बस वही आता था.”

ये बात भले ही बहुत लोगों को छोटी सी लगे, पर ये अपने आप में हमे बहुत कुछ सिखा जाती है. ट्विटर पर कई सारे लोगों ने रोहन को बधाई दी. इसलिए क्योंकी उन्होंने अपनी बेटी को हर मज़हब की इज्ज़त करना सिखाया है. हो सकता है बहुत सारे लोग इस बात पर भड़क जाएं, पर सच तो यही है. चाहे नमाज़ पढ़ते वक़्त गायत्री मंत्र पढ़ो, या आरती करते वक़्त कोई सूरा—आपकी आवाज़ एक ही को जा रही है....

इसके बाद ट्विटर पर कई लोगों ने कौमी भाईचारे की बात की. कई ने अपने भी बचपन के ऐसे दिल छूने वाले किस्से सुनाए. कुछ तो वाकई में बहुत प्यारे हैं... आप भी पढ़िए:

 आज के दौर में इस बच्ची ने जाने-अनजाने में बड़ों को सबक सिखाया है. आपको भी इसकी बात समझ आई?

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group