क्या आपको पता है, फिल्मों में डबल रोल करने वाले एक्टर्स को एक ही फ्रेम में कैसे दिखाते हैं?

कब आई थी ऐसी पहली फिल्म? जानिए डबल रोल फिल्मों का तमाम कच्चा-चिट्ठा.

लालिमा लालिमा
फरवरी 07, 2019
चालबाज़ फिल्म का एक सीन.

अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट की हमशक्ल लड़कियों के बारे में अभी बहुत बातें हो रही हैं. अनुष्का की हमशक्ल का नाम है जूलिया माइकल्स. वो अमेरिकन सिंगर हैं. वहीं आलिया की हमशक्ल उत्तराखंड की आशू है. दोनों ही लड़कियां काफी ट्रेंड कर रही हैं, इस वक्त सोशल मीडिया पर. खैर, अब जब यहां हमशक्लों की बात शुरू हो ही चुकी है, तो आपको हमशक्ल वाली फिल्मों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों ही जगहों पर उन फिल्मों की संख्या अच्छी-खासी है, जिनमें किसी एक कैरेक्टर के हमशक्ल कैरेक्टर को दिखाया गया है. यानी एक जैसे दिखने वाले दो या उससे ज्यादा कैरेक्टर. ये रोल एक ही एक्टर करते हैं. जैसे फिल्म जुड़वां में सलमान खान ने दो रोल किए थे. वहीं नई जुड़वां में वरुण धवन ने. चालबाज़ में श्रीदेवी ने सीता-गीता का रोल किया था. डबल रोल वाली फिल्मों की हिस्ट्री भी अच्छी-खासी है.

dyo5spkuuaa01o0_750_020719063112.jpgजूलिया और अनुष्का. फोटो- ट्विटर

हॉलीवुड में 'लुक-अलाइक (एक जैसे दिखने वाले)' रोल की हिस्ट्री-

'द प्रिजनर ऑफ जेंडा' एक नॉवेल है. इसमें हमशक्लों की कहानी है. इस पर एक फिल्म बनी थी, 1922 में. नाम यही था- 'द प्रिजनर ऑफ जेंडा'. इसमें लेविस स्टोन ने डबल रोल प्ले किया था. यानी दुनिया की पहली डबल रोल वाली फिल्म 1922 में आई 'द प्रिजनर ऑफ जेंडा' है. इसके बाद 1937, 1952, 1979 में भी इस नॉवेल पर फिल्में बनीं.

1925 में एक फिल्म आई थी- लेडी ऑफ द नाइट. साइलेंट फिल्म थी. इसमें भी डबल रोल था, एक लेडी का डबल रोल था. जिसे एक्ट्रेस नोर्मा शियरेर ने प्ले किया था.

joij-750x500_020719065103.jpg'द प्रिजनर ऑफ जेंडा' का सीन.

भारत में डबल रोल फिल्में -

1943 में एक फिल्म आई थी- 'किस्मत'. इसमें अशोक कुमार ने डबल रोल प्ले किया था. ये रोल भी हमशक्लों का रोल था. यानी भारत की पहली डबल रोल वाली फिल्म 'किस्मत' है. 1952 में 'अनहोनी' फिल्म आई थी. इसमें पहली बार किसी एक्ट्रेस का डबल रोल था. नरगिस ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था.

नोट- वैसे तो इंडियन फिल्मों में डबल रोल प्ले करने वाले पहले एक्टर अन्ना सालुंके हैं. इन्होंने 'लंका दहन' फिल्म में राम और सीता, दोनों का रोल किया था. लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं, हमशक्ल डबल रोल की. यानी एक जैसे दिखने वाले कैरेक्टर्स की. इसलिए डबल रोल वाली पहली फिल्म 'किस्मत' मानी जाती है.

lanka-dahan-1_020719063359.jpgलंका दहन फिल्म का सीन.

फिल्म में कैसे हमशक्ल/डबल रोल दिखाए जाते हैं?

ये ऐसा सवाल है, जो एक न एक बार हर किसी के दिमाग में आता है. तो आज जवाब जानते हैं. पहले फिल्मों की शूटिंग रील में होती थीं. डबल रोल दिखाने के लिए, एक ही एक्टर के दो अलग-अलग शॉट शूट किए जाते थे. एक्टर्स अलग-अलग कैरेक्टर में होते हैं. बाद में एडिटिंग के जरिए इन्हें साथ लाया जाता था. पुराने समय की फिल्में अगर आप उठाकर देखेंगे, तो एक बात ऑब्जर्व कीजिएगा. वो ये कि उस समय सिंगल फ्रेम में दोनों कैरेक्टर्स (हमशक्ल कैरेक्टर) का क्लोजअप बहुत ही कम दिखाया जाता था.

fbfdggfr-750x500_020719065138.jpgधूम-2 में आमिर खान का डबल रोल था.

एक फिल्म आई थी 'डुप्लीकेट'. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख अपने डुप्लीकेट के साथ लड़ते हैं. फाइट सीन आप इसलिए देख सके, क्योंकि इस सीन में दूसरा रोल शाहरुख के बॉडी डबल ने प्ले किया था. पहले के समय में सब कुछ रील में शूट होता था, ऐसे में डबल रोल शूट करना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन अब जब टेक्नोलॉजी काफी डेवलप हो चुकी है, ऐसा करना काफी आसान हो गया है. ढेर सारे सॉफ्टवेयर्स आ चुके हैं, डबल रोल शूट करने के लिए.

एक और बात, पहले डबल रोल शूट करते वक्त, दोनों कैरेक्टर्स को एक साथ भी बहुत कम दिखाया जाता था. यानी एक स्क्रीन पर एक साथ कम दिखाते थे. अगर किसी एक कैरेक्टर का चेहरा दिखाया जाता था, तो दूसरे की पीठ दिखाई जाती थी. ऐसे में ज्यादातर बॉडी डबल का इस्तेमाल होता था.

वो हिंदी फिल्में, जिनमें शानदार डबल रोल किए गए हैं -

# चालबाज़, श्रीदेवी थीं. अंजू-मंजू नाम की दो बहनों का रोल निभाया था.

capture-12_020719063714.jpg

# 'डुप्लीकेट' में शाहरुख ने 'शाहरुख' से फाइट की थी.

capture4545_020719063732.jpg

# 'जुड़वां' में सलमान ने सीधे-सादे सलमान के लिए फाइट की थी.

capture-33_020719063805.jpg

# सीता-गीता, एक हेमा मालिनी भोलीभाली थीं, दूसरी के सामने कोई टिक नहीं पाता था.

joijjh_020719063822.jpg

इसे भी पढ़ें- अनुष्का ने अपनी हमशक्ल को 'डॉपलगैंगर' कहा है, क्या होता है इस शब्द का मतलब?

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group