दीपिका पादुकोण ने इस साल कमाई में शाहरुख़ समेत बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया, जानिए कितने कमाए

कई साल लग गए किसी फीमेल एक्टर को सलमान-शाहरुख के बोलबाले के बीच कुछ ऐसा करने में.

लालिमा लालिमा
दिसंबर 06, 2018
दीपिका पादुकोण. फोटो- रॉयटर्स

दीपिका पादुकोण, एक बार फिर खबरों में हैं. पहले रणवीर सिंह के साथ शादी को लेकर थीं, अब फोर्ब्स की लिस्ट के कारण. दरअसल, फोर्ब्स इंडिया की एक लिस्ट आई है. हर साल आती है. टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट. इस लिस्ट में इंडियन सेलिब्रिटीज की कमाई के बेसिस पर उनकी रैंक डिसाइड होती है. पता चलता है कि साल भर में किस सेलिब्रिटी ने कितनी कमाई की.

rts26y33_120618021733.jpgरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण. फोटो- रॉयटर्स

पिछले साल अक्टूबर से लेकर अगले साल सितंबर के बीच होने वाली कमाई को कैलकुलेट किया जाता है. यानी 2018 की लिस्ट निकालने के लिए ये कैलकुलेट किया गया है कि अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बीच किस सेलिब्रिटी ने कितनी कमाई की. फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की पहली लिस्ट 2012 में आई थी. अभी 2018 चल रहा है. इस साल की लिस्ट भी आ चुकी है. सलमान खान टॉप पर हैं, 253.25 करोड़ की कमाई के साथ. शाहरुख खान 2012 में टॉप पर थे, 202.833 करोड़ की कमाई के साथ. लेकिन इस बार 13वें नंबर पर हैं, 56 करोड़ की कमाई के साथ.

rts1r019_120618021755.jpgदीपिका पादुकोण. फोटो- रॉयटर्स

खैर, सलमान, शाहरुख, आमिर खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटीज इस लिस्ट के टॉप 5 में आते-जाते रहे हैं. लेकिन कोई फीमेल एक्ट्रेस का इस लिस्ट के टॉप 5 में होना 'आते-जाते रहने' वाली बात नहीं है. पहली बार ही हुआ है. दीपिका पादुकोण 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट के टॉप-5 में जगह बनाने वाली पहली फीमेल एक्ट्रेस बनी हैं. यही वजह है कि वो चर्चा में हैं. वो इस लिस्ट में नंबर 4 पर हैं, 112.8 करोड़ की कमाई के साथ. साल 2012 से अभी तक फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटीज की 7 लिस्ट निकल चुकी हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है 6-7 सालों में.

rts1lf3m_120618021815.jpgप्रियंका चोपड़ा. फोटो- रॉयटर्स

कितनी अजीब बात है न कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. बढ़िया रोल करती हैं, शानदार, जबरदस्त. मेल एक्टर्स को कांटे की टक्कर देती हैं. लेकिन फिर भी कमाई के मामले में उनसे कई कदम पीछे हैं. क्यों? वही, औरतों को मर्दों की तुलना में कम पैसा या मेहनताना मिलना. केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि बहुत-बहुत सारे क्षेत्रों में ऐसा ही हो रहा है.

खैर, यहां हम फिल्म इंडस्ट्री की बात कर रहे हैं, तो उसी पर फोकस करते हैं. आपको टॉप-5 का इतिहास तो बता दिया. अब टॉप-10 की बात करते हैं. यहां भी हालत बेहतर नहीं है. 2018 की लिस्ट के टॉप-10 सेलिब्रिटीज में भी एक ही फीमेल एक्ट्रेस हैं- दीपिका. किस पायदान पर है, बता दिया है, कमाई के साथ.

rtx2lojv_750x500_120618021830.jpgकैटरीना कैफ. फोटो- रॉयटर्स

अब टॉप-10 का इतिहास भी जान लीजिए-

2012 टॉप-10 करीना कपूर- 7वां पायदान, कटरीना कैफ- 10वां पायदान

2013 टॉप-10 एकमात्र एक्ट्रेस थीं कटरीना, 9वें पायदान पर.

2014 टॉप-10 एकमात्र एक्ट्रेस दीपिका- 8वीं रैंक

2015 टॉप-10 एकमात्र दीपिका- 9वां पायदान

2016 टॉप-10 दीपिका- 6वां पायदान, प्रियंका चोपड़ा- 8वां 

2017 टॉप-10 केवल प्रियंका- 7वां पायदान 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group