दलित लड़के की बेरहमी से पिटाई, वजह इतनी छोटी कि हमें खुद पर शर्म आ जाए

जूते और चेन पहनना गुनाह कब से हो गया?

दलित युवक बार-बार माफी मांगता रहा. फोटो क्रेडिट- ऑडनारी/गोपी मनियार

20 मई को राजकोट में एक दलित युवक को मार-मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना का वीडियो बनाया गया जो कि बाद में वायरल हो गया. उस दलित युवक को कचरा उठाने को लेकर हुए विवाद के कारण मार दिया गया. अब एक महीने बाद गुजरात के ही मेहसाणा में एक और घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ लोग एक दलित युवक को मार रहे हैं. लकड़ी से, पैरों से, उसे उठा कर पटक रहे हैं. वह बार-बार माफी मांग रहा है लेकिन वो लोग उसे मारते ही जा रहे हैं. पहले तो जिस बस स्टैंड पर वह बैठा था, वहां से उसे उठा कर मारा. इसके बाद उसे थोड़ी दूर झाड़ियों के पास जबरन ले जाकर मारा.  

बस स्टैंड के पास युवक को धमका और मार रहे हैं ये लोग. फोटो क्रेडिट- ऑडनारी/गोपी मनियार बस स्टैंड के पास युवक को धमका और मार रहे हैं ये लोग. फोटो क्रेडिट- ऑडनारी/गोपी मनियार

यह घटना मेहसाणा शहर के बहुचाराजी जिले के पास विठ्ठलपुरा गांव की है. इस पूरी घटना की जानकारी संवाददाता गोपी मनियार ने हमें दी.

क्यों उस युवक को इतनी बेरहमी से पीटा जा रहा है?

‘माफी मांग!'

'दरबार बनेगा? पैर पकड़! हिम्मत कैसे हुई तेरी दरबार की तरह बनने की?’

जो लोग उस युवक को मार रहे हैं वो बार-बार उसे माफी मांगने को कह रहे हैं. वो माफी भी मांग रहा है, पैर भी पकड़ रहा है, पर वो लोग उसे मारते ही जा रहे हैं. उसे कह रहे हैं कि दरबार बनेगा, इतनी हिम्मत तेरी? राजस्थान में क्षत्रिय जाति के लोगों को दरबार कहकर संबोधित किया जाता है. वो क्षत्रिय जाति के हैं इसलिए ऊंचे लोग हैं. कोई और उनकी तरह नहीं रह सकता. एक दलित युवक ने उनकी तरह मोजड़ी (एक तरह के जूते) और चेन क्या पहन ली उनके क्षत्रिय होने को ठेस पहुंच गई. उस युवक को बस इसलिए मारा गया कि वह एक जोड़ी जूते और चेन कहीं से पहन आया था. जातिवाद इतना गहरे पैठे हुआ है हमारे भीतर कि एक जूते और चेन पहनने पर भी केवल एक विशेष जाति का हक है. बाकी लोग इंसान नहीं हैं, उन्हें भेड़-बकरियों की तरह जीवन काटना चाहिए. 

युवक को उठा कर पटक दिया. उसे लातों से बुरी तरह मारा. फोटो क्रेडिट- ऑडनारी/गोपी मनियार युवक को उठा कर पटक दिया. उसे लातों से बुरी तरह मारा. फोटो क्रेडिट- ऑडनारी/गोपी मनियार

जिस लड़के को मारा जा रहा है वह नाबालिग है. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ हुई है. पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट, पीटने और जान से मारने की धारा के तहत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिग्नेश मेवानी के इस घटना के बारे में ट्वीट किया है-

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group