ये सुपरहीरो औरतें बिना बाल बांधे दुनिया कैसे बचा लेती हैं, हमसे तो एक लाइन तक न लिखी जाती

क्या इन्हें पसीना नहीं होता, क्या गर्दन में बाल नहीं चिपकते?

प्रेरणा प्रथम प्रेरणा प्रथम
सितंबर 19, 2018

एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर तो देख ली होगी आपने. अभी तक नहीं देखी तो आपका कुछ नहीं कर सकते. आप स्पॉइलर्स से बचने का हक खो चुके हैं. खैर उस फिल्म में आधे सुपरहीरोज़ को थानोज़ ख़त्म कर देता है. इन्ने गिन्ने बच जाते हैं. अब फिल्म ख़त्म होती है उस सीन पर जहां निक फ्यूरी एक पेजर भेजता है. फिल्म के आखिरी सीन में कैप्टेन मार्वल का बैज उभर कर आता है.

यानि अब कैप्टेन मार्वल के ऊपर दुनिया बचाने की ज़िम्मेदारी है.

पहले ट्रेलर देख लीजिए :

कहानी कॉमिक्स की काफी लम्बी है. फिल्म उसे सीधे काट कूट कर पैकेजिंग लायक बना देती है जिसमें कैप्टेन मार्वल धरती पर आती है, और उसे लगता है वो यहीं की थी कभी. कैप्टेन मार्वल का असली नाम है कैरोल डेनवर्स. नासा की लीड साइंटिस्ट थी, क्री (Kree) एलियन Mar-Vell के DNA से फ्यूज हो जाने के बाद उसमें सुपर पावर्स आ गईं. वो अन्तरिक्ष में सांस ले सकती है, बेहद मजबूत और ताकतवर है. वाइट होल बन सकती है जिससे हर तरह का रेडियेशन कंट्रोल कर सकती है. मार्वल को बाइनरी (Binary), वॉरबर्ड (Warbird) इत्यादि नामों से भी जाना जाता है.

पहले कुछ ऐसी दिखती थी कैप्टेन मार्वल. फोटो: मार्वल कॉमिक्स पहले कुछ ऐसी दिखती थी कैप्टेन मार्वल. फोटो: मार्वल कॉमिक्स

इस ट्रेलर में मार्वल की शुरुआती स्टोरी कॉमिक्स से अलग है इसलिए इस पर लोग बहस कर रहे हैं.

लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिस पर बहस होनी चाहिए.

फिल्मों में फीमेल सुपरहीरो को दिखाया जाना काफी सारे स्टीरियोटाइप्स को मिला जुला कर बनता है. कुछ चीज़ें हैं जो सच में सर के ऊपर से निकल जाती हैं.

कॉमिक्स में कैप्टेन मार्वल के बाल छोटे दिखाए गए हैं, फिल्मों में लम्बे हैं. फोटो: मार्वल कॉमिक्स कॉमिक्स में कैप्टेन मार्वल के बाल छोटे दिखाए गए हैं, फिल्मों में लम्बे हैं. फोटो: मार्वल कॉमिक्स

हमसे दो लाइन न लिखी जाती बिना बाल बांधे, ये विलेन्स से लड़ लेती हैं खुले बालों में. इतने टाइट कपड़ों में जितने में सांस भी ना आये, उस में फाइट मार लेती हैं. यहां तो अगर एक रोटी भी ज्यादा खानी हो तो जींस की जगह पजामा पहनकर खाने बैठना पड़ता है. ये ही नहीं, चाहे जितने भी खतरनाक सीक्वेंस हों, जितनी भी लड़ाई या मार पीट हो, इनका आई लाइनर यहां से वहां नहीं होता. चाहे वो वंडर वुमन हो, या कैटवुमन. जो फिल्म में दिखाई गई औरतें इन सबसे बच गईं, वो थीं Dora Milaje. ब्लैक पैंथर फिल्म में दिखाई गई लड़ाका औरतें. वो गंजी थीं.

फिल्म का ट्रेलर थोड़ा सा ढीला ढाला लगता है, लेकिन हो सकता है आने वाले दूसरे ट्रेलर्स थोड़ा सम्भाल लें इसे. फोटो: ट्विटर फिल्म का ट्रेलर थोड़ा सा ढीला ढाला लगता है, लेकिन हो सकता है आने वाले दूसरे ट्रेलर्स थोड़ा सम्भाल लें इसे. फोटो: ट्विटर

कभी कभी लगता है कि इन फीमेल सुपर हीरोज़ की सबसे बड़ी सुपर पावर यही होती है कि वो बिना मेकअप उतारे दुनिया बचा लेती हैं.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group