'बधाई हो' का ट्रेलर: 'सेक्स मम्मी-पापा के करने की चीज थोड़ी न है!'

बुढ़ाती औरत की यौनिकता से दो-चार होती ये फिल्म मस्त लग रही है.

प्रेरणा प्रथम प्रेरणा प्रथम
सितंबर 11, 2018

प्यार अंधा होता है, बहरा होता है, पता नहीं क्या क्या होता है, लेकिन एक बात तो तय है, जो भी होता है, बस कहने कहने को होता है. हम प्यार को लेकर इतना लिबरल दिखाते हैं खुद को जैसे हमें कोइ परवाह नहीं कोई किसी से भी प्रेम करे, कैसे भी करे. लेकिन जब बात अपने घर के दरवाज़े पर आकर खड़ी हो जाती है तो उससे मुंह मोड़ना मुश्किल हो जाता है.  

कुछ ऐसा ही होता है नीना गुप्ता, गजराज राव, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो में. इस फिल्म में मेन जोड़ी आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की है. इश्क मोहब्बत की ‘उम्र’ वाले लोग. अपनी सेक्सुअलिटी और फ्यूचर को एक्सप्लोर करने वाले. लेकिन यहां होता है एक लोचा. आयुष्मान खुराना की मां का रोल निभा रही नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती हैं.

यहां पर कैच ये है कि नीना गुप्ता इतने बड़े बच्चे की मां हैं कि वो खुद शादी करे और बच्चे पैदा करे, लेकिन वो खुद प्रेग्नेंट हो जाती हैं. प्रेग्नेंट होना तो बाद की बात है. प्रेग्नेंट होने के लिए ज़रूरी क्या है? सेक्स करना. बस मम्मी पापा के सेक्स करने की बात पर ही फिल्म के कैरेक्टर नीले पीले होते दिखाई देते हैं. एक सीन में आयुष्मान कहते नज़र आते हैं,

‘यार ये कोई मम्मी-पापा के करने की चीज़ थोड़ी ना है’.

ट्रेलर कहीं कहीं अनकम्फ़र्टेबल करता है.ये एक अच्छी बात है. फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट ट्रेलर कहीं कहीं अनकम्फ़र्टेबल करता है.ये एक अच्छी बात है. फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट

रिलेशनशिप को लेकर टैबू हमारे समाज में कम नहीं हैं. अभी की जेनेरेशन जो इन्टरनेट चला रही है, ट्रेंड्स शुरू कर रही है, उसके मम्मी पापा उसी समय में पैदा हुए थे जब एक दूसरे को चूमना भी बेहद गलत माना जाता था. अब मम्मी का इस उम्र में प्रेग्नेंट होना जिस उम्र में वो अपने पोते पोतियों को खिलाएं, एक झटके सा लगता है.

अपने मां-बाप को केवल अपने मां बाप के चश्मे से देखते हुए ये बात कई बार लोग भूल जाते हैं कि उनकी अपनी ज़िन्दगी भी वैसी ही अजीब सी और उतार चढ़ाव वाली है. उनकी अपनी एक अलग आइडेंटिटी है जिसे वो खुद भी स्वीकार नहीं कर पाते.

फिल्म में आयुष्मान और सान्या के किरदार काफी अलग बैकग्राउंड से दिखाए गए हैं. फोटो: ट्विटर फिल्म में आयुष्मान और सान्या के किरदार काफी अलग बैकग्राउंड से दिखाए गए हैं. फोटो: ट्विटर

इसी मुश्किल को ये फिल्म एक बेहद ही हलके फुल्के अंदाज़ में सामने लेकर आती है.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group