हैकर ने न्यूड फोटो चुराईं तो एक्ट्रेस ने और भी सॉलिड जवाब दिया

ये करने के लिए बहुत ज्यादा हिम्मत चाहिए.

'आप अपनी खूब सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. कुछ पर्सनल तस्वीरें ऑनलाइन भी हैं. सोचिए, कोई इन्हें हैक कर लेता है. और इन्हें ऑनलाइन लीक करने की धमकी देता है. आप क्या करेंगी. घबरा जाएंगी. हैकर से बात करेंगी. उसकी शिकायत करेंगी, लेकिन डर रहेगा कि तस्वीरें लीक न हो जाएं.'

अमेरिका की एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. बेला थोर्न. उनके साथ हाल ही में ऐसा ही हुआ. लेकिन उन्होंने जो किया, वो बेहद हिम्मत वाली बात है.

बेला के पास एक शख्स का मैसेज आया. मैसेज के साथ उनकी पर्सनल तस्वीरें भी थीं. शख्स ने कहा कि उनका ऑनलाइन डेटा हैक हो चुका है. उसने धमकी दी कि वो इन्हें ऑनलाइन लीक कर देगा.

gettyimages-1149985817_750x500_061819115416.jpgबेला थोर्न, तस्वीर : GettyImage

इससे पहले कि हैकर ऐसा कुछ कर पाता, बेला ने अपनी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. अपनी पर्सनल तस्वीरें शेयर करते हुए बेला ने हैकर के लिए एक मैसेज भी लिखा :

'जैसा कि आप सभी को पता है कल मेरी पर्सनल चीजें हैक कल ली गईं. पिछले 24 घंटे में मेरी न्यूड तस्वीरों के साथ मुझे धमकाया गया. मुझे लगा कि कोई मेरी सारी पर्सनल चीजें जानता है. मुझे लगा कि किसी के पास मेरी चीजें हैं, जो कि मैं शायद किसी ऐसे को दिखाना चाहूंगी, जो मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा खास है.  उसने मुझे बाकी सेलेब्स की भी न्यूड तस्वीरें भेजीं. वो सिर्फ मुझ तक या किसी और तक ही सीमित नहीं रहेगा. वह इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा. मैंने बहुत वक्त तक एक इंसान को खुद का फायदा उठाने दिया है. अब मैं इस सब से तंग आ चुकी हूं. इसलिए मैं खुद अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हूं. क्योंकि ये मेरा फैसला है. और अब तुम मुझसे और कुछ नहीं ले पाओगे. अब मैं चैन की नींद सो पाऊंगी ये सोच कर कि अब मुझमें मेरी शक्तियां वापस आ गई हैं. तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते. तुम कुछ नहीं कर पाओगे. तैयार रहो, अब तुम्हारे घर पुलिस आ रही है. ये तुम्हारे लिए एक सबक होगा.'

 

capture_750x500_061819115253.jpgबेला ने हैकर्स की धमकियों के बाद ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी शेयर किया था.

बेला ने आगे लिखा कि किसी को उसकी गलती बताना सिर्फ उसे नीचे गिराना नहीं होता, बल्कि इसका मतलब उस इंसान के अच्छे पहलू को सामने लाना होता है. हैकर स्मार्ट है. अगर उसने पॉजिटिव डायरेक्शन में काम किया तो, तो अपनी और अपनी कम्युनिटी की मदद कर सकेगा.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group