जब विवेक ओबेरॉय अपनी 'एक्स' पर चुटकुले बना रहे थे, तब ऐश्वर्या क्या कर रही थीं?

वो असल में कुछ ढंग का काम कर रही थीं.

बीते दिन विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय पर एक मीम (कुछ अल्ट्रा ज्ञानी इसे मेमे भी कहते हैं) पोस्ट किया. एक शब्द में बताएं तो बेहद घटिया. ओह ये तो दो शब्द हो गए. मगर 'बेहद' कहना जरूरी था.

कुल मिलाकर इस सो कॉल्ड चुटकुले का अर्थ ये था कि चुनावी नतीजों के अनुमान ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह हैं. इन पर भरोसा मत करना. ये हर दिन बदलेंगे. शास्त्रों में इसे 'स्लट-शेमिंग' कहा गया है. यानी औरत को उसके फैसलों की वजह से 'चरित्रहीन' बताना.

vivek-meme_052119103628.jpgइसे अब विवेक ने डिलीट कर दिया है.

ऐश्वर्या पर मीम लगाना विवेक के लिए बड़ा अच्छा साबित हुआ. क्योंकि कई लोगों को मालूम पड़ा कि उनका ट्विटर अकाउंट भी है. और उनका मिडिल नेम भी है. आनंद.

आनंद मगर लोगों को आया नहीं. खूब थूथू हुई. ट्विटर बौखलाया रहा.

पर जिसने कुछ भी नहीं कहा. वो थीं खुद ऐश्वर्या. सोशल मीडिया से दूर, ट्विटर से परे रहीं वो.

जानते हैं वो क्या कर रही थीं?

ऐश्वर्या कान (कान्स नहीं, कान होता है) फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर रही थीं. जिस समय विवेक ओबेरॉय शायद वो कूड़ा ट्वीट टाइप कर रहे थे. ऐश्वर्या, यानी मिस वर्ल्ड 1994, कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी एक और अपियरेंस के लिए तैयार हो रही थीं. और ऐसी दिख रही थीं ऐश्वर्या:

untitled-2-700x400_052119104122.jpgकान से आई ये लेटेस्ट तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर हुई.

कान फिल्म फेस्टिवल और ऐश्वर्या राय का बड़ा इतिहास रहा है. जानिए ऐश्वर्या और कान से जुड़ीं कुछ झटपट बातें:

1. ऐश्वर्या का कान फिल्म फेस्टिवल में ये 17वां साल है. वो लगातार यहां जाती हैं.

2. ऐश्वर्या राय पहली बार कान 2002 में गई थीं. वजह थी उनकी फिल्म 'देवदास'. वहां देवदास की स्क्रीनिंग हुई थी. और ऐश्वर्या के साथ थे शाहरुख़ और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली.

devdas-creening-700x400_052119103823.jpgफिल्म देवदास की स्क्रीनिंग के लिए नीता लुल्ला की डिज़ाइनर साड़ी में पहुंचीं थीं ऐश्वर्या.

3. ठीक अगले साल, यानी 2003 में वो ज्यूरी मेंबर के तौर पर गई थीं.

4. 2004 में ऐश्वर्या लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर गईं. तबसे इसी भूमिका में वहां हर साल पहुंचती हैं. ऐश्वर्या की एंडॉर्समेंट फीस 5-6 करोड़ रुपए प्रति दिन बताई जाती है.

5. 2005 में ऐश्वर्या ने कान फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग की थी. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय थीं. (मैं सोच रही हूं विवेक ओबेरॉय ने ऐसा क्या काम किया है. खैर.)

untitled-1-700x400_052119104040.jpgइस साल यानी 2019 की गोल्डन ड्रेस.

6. 2007 में ऐश्वर्या, पहली बार पति अभिषेक के साथ पहुंची थीं. वहां 'गुरु' की स्क्रीनिंग हुई. और 'जोधा-अकबर' का ट्रेलर दिखाया गया.

2010 में उनकी फिल्म 'रावण' की स्क्रीनिंग हुई.

7. 2012 में ऐश्वर्या की बेबी यानी आराध्या पैदा हो चुकी थीं. उनके ओवरवेट होने के चर्चे जगह-जगह थे. पैपरात्जी उनके 'डबल चिन' की तस्वीरें निकाल रहे थे. मगर ऐश्वर्या ने सबको ठेंगा दिखाते हुए उस साल भी कान में, उसी बॉडी वेट के साथ अपियरेंस दी.

purple-lips-700x400_052119103925.jpg2016, जब उनके लिप कलर का खूब मज़ाक उड़ा.

8. 2016 में ऐश्वर्या का फेमस पर्पल-लिप्स वाकया हुआ. वो बैंगनी रंग की लिपस्टिक लगाकर पहुंचीं. खूब मजाक उड़ा. पर हमेशा की तरह ऐश्वर्या ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ये भी पढ़ें: Cannes फिल्म फेस्टिवल के पांच मौके जब एक्ट्रेसेस ने दुनिया को ठेंगा दिखाया

वीडियो देखें: 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group