कौन है सबरीमाला में घुसने वाली लड़की, जिसकी न्यूड तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं?

रेहाना फातिमा, जो हिंदू और मुस्लिम कट्टरपंथ पर एक साथ वार कर रही हैं.

चयन कुंडू चयन कुंडू
अक्टूबर 23, 2018

सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत चल रहा है. नाम से ज़्यादा इस महिला की तस्वीरें. नग्न तस्वीरें. जी हां, हम बात कर रहे हैं रेहाना फातिमा की. वही महिला जिसकी तस्वीरें ये कहकर वायरल की जा रही हैं कि देखिए इसे, ये सबरीमाला में घुसने की कोशिश कर रही है. उस तरह के एक ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं-

केरल की रहने वाली रेहाना फातिमा ने सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में 19 अक्टूबर को प्रवेश करने की कोशिश की. इसके बाद केरल मुस्लिम जमात काउंसिल ने रेहाना को मुस्लिम समुदाय से बाहर कर दिया है. काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रेहाना ने ‘लाखों हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.’

1_102318024744.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिना किसी उम्र के भेदभाव के सभी महिलाओं को अयप्पा मंदिर में प्रवेश दिए जाने के फैसले के बाद रेहाना ने भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच प्रवेश की कोशिश की. लेकिन मंदिर से 500 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों ने रेहाना को रोक दिया. प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद परंपरा का हवाला देते हुए मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं.

2_102318024819.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

रेहाना शुक्रवार को जब पहाड़ी पर स्थित मंदिर पर जाने की कोशिश कर रही थीं तो अज्ञात लोगों ने कथित रूप से उनके घर पर तोड़फोड़ की. रेहाना के मुताबिक उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. रेहाना ने खुद और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.  

3_102318024837.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

आखिर रेहाना ने अपने साथ परिवार के अन्य सदस्यों के लिए जोखिम क्यों मोल लिया?

एक हिन्दू के साथ ओपन रिलेशनशिप में रहने वालीं 31 वर्षीय रेहाना फातिमा बचपन से ही धर्म के रूढ़िवादी रिवाजों पर सवाल उठाती रही हैं. दो बच्चों की मां और सरकारी कर्मचारी रेहाना का कहना है, ‘जिस दिन से मैंने एक हिन्दू शख्स को जीवनसाथी चुना, उसी दिन से मुस्लिम काउंसिल मुझे निशाना बना रही है, साथ ही मुझे परिवार समेत समाज से बाहर करने की धमकी देती रही है.’  

4_102318024904.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

रेहाना अपने खिलाफ ऐसे दावों को मानने से इनकार करती हैं कि एक्टिविज्म के अपने जुनून की वजह से उन्होंने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश की. रेहाना ने कहा-

‘ये पूरी तरह मेरी इच्छा थी कि मैं अयप्पा को देखूं क्योंकि मैं सभी धर्मों पर विश्वास रखती हूं. साथ ही सारे रीति-रिवाजों का पालन करती हूं.’

5_102318024919.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

मॉडल-एक्टर रेहाना का नाम इस साल मार्च में भी सुर्खियों में आया था. तब रेहाना ने अपनी टॉपलेस तस्वीर अपलोड की थी. एक तस्वीर में रेहाना दो तरबूजों के साथ नज़र आ रही थीं. रेहाना ने कोझीकोड के एक मुस्लिम प्रोफेसर की ओर से स्तनों को लेकर महिलाओं पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ये कदम उठाया था. दरअसल इस प्रोफेसर ने अपने बयान में कहा था कि ‘आजकल लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं जिसमें उनका सीना दिखता है. सीना महिलाओं के शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो मर्दों को आकर्षित करता है. इस्लाम इसे ढंककर रखने की बात करता है.

6_102318024932.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

रेहाना की ये तस्वीरें अपलोड होने के कुछ ही देर बाद फेसबुक को हटानी पड़ी थीं. दरअसल तस्वीरें अपलोड होते ही ट्रोल और धमकियों की बाढ़ आ गई थी.

रेहाना ने ‘एका’ नाम की एक फिल्म में भी काम किया है. इस फिल्म को उनके पार्टनर मनोज के. श्रीधर ने प्रोड्यूस किया था. इंटरसेक्सुअलिटी की थीम पर बनी इस फिल्म में रेहाना ने कई न्यूड सीन किए थे.  

7_102318024948.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

रेहाना ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ‘मैं अपने शरीर का इस्तेमाल महिलाओं के शरीर को लेकर जो दकियानूसी और परंपरावादी सोच है, उसके विरोध में करती हूं.’  

2014 में रेहाना ने कोच्चि में मॉरल पोलिसिंग के खिलाफ ‘किस ऑफ लव’ कैम्पेन में भी हिस्सा लिया था. 

रेहाना के फेसबुक पेज पर उनकी सारी पोस्ट से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर वो बहुत सक्रिय हैं. साथ ही सामाजिक-सांस्कृतिक और लैंगिक मुद्दों पर वो अपनी राय गाहे-बगाहे जताती रहती हैं. रेहाना कहती हैं कि उनकी ‘प्रतिक्रियाएं’ किसी भी मुद्दे पर समाज के रवैये को लेकर होती हैं.

8_102318025001.jpgफोटो क्रेडिट- फेसबुक/रेहाना फातिमा

सबरीमाला में अयप्पा के ‘दर्शन’ से रेहाना भले ही नहीं कर पाई हों लेकिन वो अपने आपको खुशकिस्मत बताती हैं कि वो सख्त विरोध के बावजूद मंदिर के इतने नजदीक तक पहुंचने में कामयाब रहीं.   

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group