34 से ज़्यादा हिंदुस्तानी भाषाओं में गा चुकीं साधना सरगम के 10 गाने जो आपको ज़रूर सुनने चाहिए

साधना ने अपने करियर में 1938 गाने गाए हैं.

सरवत फ़ातिमा सरवत फ़ातिमा
मार्च 14, 2019
(फ़ोटो कर्टसी: ट्विटर)

साल 1986. फ़िल्म जानबाज़. लीड रोल में थे अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया, और फ़ीरोज़ खान. इस फ़िल्म में एक गाना था. ‘हर किसी को नहीं मिलता...’ ये गाना बड़ा पॉपुलर हुआ. आज तक है. इसका फीमेल वर्ज़न गाया था सिंगर साधना सरगम ने. हालांकि वो इससे पहले भी बॉलीवुड की पांच-छह फ़िल्मों में गा चुकी थीं, पर शोहरत उनको इसी गाने से मिली. म्यूजिक डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ मिलकर उन्होंने कई हिट दिए.

साधना का जन्म 14 मार्च 1969 को दाभोल महाराष्ट्र में हुआ था. उनके परिवार में कई संगीतकार थे. उनकी मां नीला घानेकर क्लासिकल सिंगर थीं. 10 साल की उम्र में साधना को सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कॉलरशिप मिली. उसके चलते साधना को पंडित जसराज से सात सालों के लिए म्यूजिक सीखने का मौका मिला. साधना की मां चाहती थीं कि वो क्लासिकल के साथ-साथ लाइट म्यूजिक भी सीखें. म्यूजिक कम्पोज़र वसंत देसाई ने सरगर की मां को समझाया कि वो क्लासिकल के साथ-साथ लाइट म्यूजिक भी सीख सकती हैं. उनका दाव सही निकला.

अपने पूरे करियर में सरगम ने 1938 गाने गाए. इसके साथ-साथ साधना ने तमिल, बंगाली, मलयालम, और मराठी भाषा में भी गाने गाए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 34 हिन्दुस्तानी भाषाओं में गाने गाए हैं. अब इसे कहते हैं मल्टी टैलेंटेड होना.

1982 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, साधना ने ऐसे गाने गाए जो हम आज तक गुनगुनाते हैं. तो भई आज है उनका जन्मदिन. चलिए उनके कुछ ऐसे ही पॉपुलर गाने सुनते हैं.

1. गाना: पहला नशा

फ़िल्म: जो जीता वही सिकंदर

साल: 1992

2. गाना: सात समंदर पार

फ़िल्म: विश्वात्मा

साल: 1992

3. गाना: गज़र ने किया है इशारा

फ़िल्म: त्रिदेव

साल: 1989

4. गाना: माही वे

फ़िल्म: कल हो न हो

साल: 2003

5. गाना: दर्द करारा

फ़िल्म: दम लगा के हईशा

साल: 2015

6. गाना: चुपके से

फ़िल्म: साथिया

साल: 2002

7. गाना: जब कोई बात बिगड़ जाए

फ़िल्म: जुर्म

साल: 1990

8. गाना: धीरे धीरे आप मेरे

फ़िल्म: बाज़ी

साल: 1995

9. गाना: तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार

फ़िल्म: दीवाना

साल: 1992

10. गाना: दीवाना-दीवाना

फ़िल्म: दरार

साल: 1996

पढ़िए: हम आपके हैं कौन: वो फिल्म जिसने माधुरी दीक्षित को सुपरस्टार, और जूते चुराने को रस्म से बड़ा बना दिया

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group